बैल को मारकर मांस खाने का मामला, तीसरा आरोपी अनिल कुजूर गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में बैल को मारकर मांस खाने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी अनिल कुजूर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। मामला गांव पहाड़खडुवा का है।

प्रार्थी ननकू पहाड़ी कोरवा (55 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त 2025 की सुबह उसने देखा कि घर के बाहर बंधे उसके दो बैलों में से एक बैल गायब है। खोजबीन के दौरान पता चला कि आरोपियों ने बैल को जंगल में ले जाकर मार डाला और उसका मांस आपस में बांटकर खा लिया। मामले में पहले भूला पहाड़ी कोरवा और राजेश पहाड़ी कोरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। जांच के दौरान फरार आरोपी अनिल कुजूर (39 वर्ष), निवासी पहाड़खडुवा को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 325 बीएनएस और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 व 10 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी अनिल कुजूर को 24 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

