भिलाई में संपन्न हुई राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता, 10 प्रतिभागियों को मिला जयपद्मा सम्मान-2025

भिलाई। नृत्यधाम कला समिति भिलाई की डायरेक्टर गुरु डॉ. श्रीमती राखी रॉय के निर्देशन और संस्था के तत्वावधान में एसएनजी सेक्टर-04 के ऑडिटोरियम में 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता एवं समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार, 12 अक्टूबर को जयपद्मा सम्मान-2025 के फाइनल राउंड का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड में प्रतिभागियों के प्रदर्शन और प्रश्नोत्तरी के आधार पर कुल 25 प्रतियोगी चुने गए थे। फाइनल राउंड में निर्णायकों ने 15 प्रतिभागियों के प्रदर्शन की बारीकियों को परखा, जिनमें से 10 उत्कृष्ट प्रतिभागियों को जयपद्मा सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया।
इस वर्ष लैरिना काशीपुरी (कथक), शिवम् (कथक), लिली चक्रवर्ती (कथक), सृजिनी बैनर्जी (भरतनाट्यम), कौशिकी (भरतनाट्यम), एस. पावनी (कूचीपुड़ी), अर्पित (ओड़ीसी), हितस्मिता चक्रवर्ती (रवींद्र नृत्य), प्रयाग पांडेय (तबला), और कुणाल कुमारी (शास्त्रीय संगीत) को जयपद्मा सम्मान दिया गया। रनर-अप प्रतिभागियों को संस्कृति सम्मान से पुरस्कृत किया गया।
फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में कला क्षेत्र के दिग्गज ऋषिकेश पी. पोहनकर (नागपुर), युवराज (दिल्ली), दुष्यंत कुमार (केपीएस कुटेलाभाटा), श्रीमती शोरमिष्ठा नंदी (डीपीएस दुर्ग), श्रीमती प्रतिमा दासप्रिय, सुश्री तनुश्री (रेलवे विभाग नागपुर), और श्रीमती अनिता राजगुरु (उड़ीसा) शामिल थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नृत्यधाम कला समिति की पूरी टीम, स्थानीय कलाकारों और अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा। समापन समारोह में दर्शकों ने देशभर से आए प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की।