छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ओम साई बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा 6 सितंबर तक रिमांड पर

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ओम साई बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा 6 सितंबर तक रिमांड पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आज बड़ा घटनाक्रम हुआ। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने ओम साई बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया। लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को 6 सितंबर तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेज दिया। अब एजेंसी इनसे घोटाले के नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और मुख्य आरोपियों से संबंधों को लेकर गहन पूछताछ करेगी। दोनों आरोपी पहले झारखंड की जेल में बंद थे। ईओडब्ल्यू ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर उन्हें रायपुर लाया और शुक्रवार को अदालत में पेश किया।

जांच एजेंसियों का दावा है कि अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा ने कथित रूप से अवैध शराब कारोबार को बढ़ावा दिया और करोड़ों की हेराफेरी में मदद की। रिमांड के दौरान उनसे राजनीतिक संरक्षण, फंडिंग नेटवर्क और अन्य राज्यों से कनेक्शन जैसे अहम बिंदुओं पर पूछताछ होगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का यह शराब घोटाला पिछले कई सालों से चर्चा में है। सरकारी शराब बिक्री व्यवस्था के दुरुपयोग से करोड़ों रुपये की अवैध कमाई का आरोप है। इस मामले में पहले भी कई सप्लायर, ठेकेदार और अफसरों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कुछ आरोपी अब भी फरार हैं।