दुकानों में अतिरिक्त निर्माण पर वसूले जाएंगे अर्थदंड और प्रीमियम राशि, मेयर इन काउंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

दुकानों में अतिरिक्त निर्माण पर वसूले जाएंगे अर्थदंड और प्रीमियम राशि, मेयर इन काउंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग में शुक्रवार को महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल एमआईसी की बैठक का आयोजन निगम डाटा सेंटर सभागार में किया गया। बैठक में आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं एमआईसी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, विकास कार्यों, निर्माण प्रस्तावों और विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नया बस स्टैंड परिसर की दुकानों से संबंधित प्रकरण बैठक में रखा गया। यहाँ 06x08 आकार की 72 दुकानें निर्मित एवं आबंटित की गई हैं। जांच में पाया गया कि कई दुकानदारों ने दुकानों के मूल स्वरूप में परिवर्तन कर पीछे की ओर अतिरिक्त निर्माण कर लिया है। दुकानदारों द्वारा इस निर्माण को नियमित करने हेतु सहमति पत्र भी प्रस्तुत किया गया। एमआईसी ने निर्णय लिया कि कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार प्रीमियम राशि वसूल की जाएगी और मूल स्वरूप में परिवर्तन करने पर अर्थदंड लगाया जाएगा।

वार्ड क्रमांक 21 बुधवारी बाजार स्थल में पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 19.74 लाख रुपये की स्वीकृति पूर्व में प्राप्त थी। किंतु निविदा पत्र में मुद्रण त्रुटि के कारण वार्ड क्रमांक 59 अंकित हो गया था। बैठक में इस त्रुटि को सुधारते हुए वास्तविक स्थल वार्ड क्रमांक 21 को मान्य किया गया और प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। महापौर अलका बाघमार ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि शहर की पाइपलाइन समस्या हो या निर्माण कार्य, यदि ठेकेदार समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करते तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम का उद्देश्य जनता को समय पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर ने निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। इसके लिए कर्मचारियों को प्रतिदिन वार्डों की गली-मोहल्लों में जाकर सफाई की स्थिति सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही, विद्युत व्यवस्था पर भी नियमित निगरानी रखी जाएगी। महापौर ने स्पष्ट किया कि निगम कर्मचारी या तो सीधे वार्डों में जाकर प्रकाश व्यवस्था की जांच करें अथवा संबंधित पार्षदों से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। इससे अंधेरे वाले क्षेत्रों की पहचान कर तत्काल सुधार कार्य किया जा सकेगा। बैठक में अन्य विभागीय प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई, जिनमें विभिन्न वार्डों में नाली-निर्माण, सड़क मरम्मत और नागरिक सुविधा से जुड़े मुद्दे शामिल रहे। अध्यक्ष महोदया की अनुमति के उपरांत इन सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

इस बैठक में लिए गए निर्णयों से शहर की सफाई, विद्युत व्यवस्था और निर्माण कार्यों में और अधिक गति आएगी। महापौर ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य है कि दुर्ग शहर स्वच्छ, सुरक्षित और विकास के पथ पर अग्रसर बने।इस दौरान एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे,देवनारायण चंद्राकर,शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,काशीराम कोसरे,मनीष साहू,लीलाधर पाल,नीलेश अग्रवाल,शिव नायक,शशि साहू,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,आरके जैन,गिरीश दीवान,रेवाराम मनु सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।