जमीन दलाली का खेल: सरकारी जमीन को अपना बताकर 66.84 लाख में बेचने वाला दलाल गिरफ्तार

रायपुर। जमीन दलाली के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। मामला अभनपुर क्षेत्र का है, जहां आरोपी पुनाराम साहू ने सरकारी भूमि को निजी बताते हुए आवेदक जगन्नाथ विश्वकर्मा से सौदा किया और 66 लाख 84 हजार रुपए हड़प लिए।
जानकारी के मुताबिक, बेलर गांव की खसरा नंबर 589 की जमीन राजस्व अभिलेख में शामिलात के रूप में दर्ज थी। यह भूदान की शासकीय भूमि थी। लेकिन आरोपी पुनाराम साहू ने धोखे से इसे बेचने का सौदा किया और कहा कि खरीदने के बाद वह राजस्व त्रुटि सुधार कराएगा। आरोपी ने दस्तावेजों की कूटरचना करते हुए लखन साहू और उसके परिवार के नाम रजिस्ट्री करा दी और पूरी रकम खुद रख ली। शिकायत और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 420, 120बी, 467 और 468 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी
पुनाराम साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 52 वर्ष निवासी खोरपा थाना अभनपुर