टेलीग्राम के जरिए पुलिस आरक्षक से 20 लाख की साइबर ठगी

टेलीग्राम के जरिए पुलिस आरक्षक से 20 लाख की साइबर ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस आरक्षक के साथ लाखों की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। टेलीग्राम चैनल के जरिए अधिक मुनाफे का लालच देकर आरक्षक पृथ्वीराज सिंह से 20 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने खम्हारडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पृथ्वीराज सिंह एसआईबी, पीएचक्यू में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और जी.ए.डी. कॉलोनी, कचना, रायपुर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि 22 जून से 26 जून 2025 के बीच उन्हें ‘SYSTEM GROUP – 6188’ नामक टेलीग्राम चैनल से जोड़ा गया, जहाँ systembusiness.com नामक वेबसाइट पर निवेश करने का झांसा देकर उनकी क्लाइंट आईडी बनाई गई। इसके बाद SYSTEM AGENT SUPPORT और Sys Cash Out Department के नाम पर आरोपी उन्हें लगातार अधिक मुनाफे का लालच देते रहे। आरोपियों ने पीड़ित से RTGS/NEFT और PhonePe के माध्यम से कुल 20,04,285 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इसमें RTGS/NEFT से –  17,51,371 रुपए और PhonePe से 2,52,914 रुपए शामिल है।

शिकायत के अनुसार, जब राशि निकालने की बारी आई, तो कथित कंपनी द्वारा खाता सत्यापन के नाम पर और भी पैसे मांगने शुरू कर दिए गए। इस पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस को अपनी बैंक स्टेटमेंट, टेलीग्राम चैट, यूजर आईडी, और साइबर शिकायत की प्रति भी सौंपी है। आरोपी व्यक्तियों के नाम राजेश विश्वकर्मा, आयूशी, यशवंत राय, और चेतन प्रकाश बताए गए हैं। पैसे बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिटी यूनियन बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक, और कोटक महिंद्रा बैंक के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। खम्हारडीह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।