भीषण बस हादसा, नींद की झपकी से खंभे और डिवाइडर से टकराई बस, बाल-बाल बचे यात्री

जशपुर। सोमवार तड़के सुबह 5 बजे पत्थलगांव थाना के एनएच-43 पर एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रही एक यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई। जानकारी के अनुसार बस सासाराम बिहार से रायगढ़ छत्तीसगढ़ जा रही थी। बताया जाता है कि अचानक चालक को नींद की झपकी आ जाने से बस ने पहले सड़क किनारे लगे खंभे को टक्कर मारी, फिर करीब 200 मीटर तक डिवाइडर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई । बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।