सिकली सरदार गिरोह का पर्दाफाश, दुर्ग में महिला को ताला-चाबी बनाने का झांसा देकर लाखों रुपए के जेवरात लेकर हो गए थे फरार, दो गिरफ्तार
दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने ताला-चाबी बनाने का झांसा देकर जेवरातों की चोरी करने वाले सिकली सरदार (झारा) गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 870,000 रुपए कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद की गई है। वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले का भी तलाश जारी है।
प्रेस कांफ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि घटना दिनांक 05.08.2024 को प्रार्थीया श्रीमती सविता तलरेजा निवासी सिंधी कालोनी दुर्ग ने थाना मोहन नगर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27.07.2024 को इनके घर में दो सरदार आलमारी का चाबी बना देंगे कहकर आये थे। चाबी बनाने के दौरान प्रार्थीया को बातों में उलझाकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरातों को चोरी कर फरार हो गये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 372/24 धारा 331 (3), 305 (ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसीसीयू प्रभारी तापेश्वर नेताम, थाना प्रभारी मोहन नगर पारस ठाकुर, सउनि गुप्तेश्वर, राजेश पाण्डेय, प्र. आर. प्रदीप सिंह, आरक्षक अश्वनी यदु, चित्रसेन साहू, नरेन्द्र सहारे की एक विशेष टीम गठित कर मामले की पतासाजी हेतु लगाया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया फुटेज में दो सरदार घटना स्थल के आसपास आते-जाते दिखे, विडियो फुटेज की सहायता से दोनों सरदारों का आस-पास के लोगों से एवं मुखबीरों को दिखाकर पूछताछ करने पर दोनों सरदार लोकल के रहवासी नहीं होना पता चला। पुलिस की राष्ट्रीय समन्वय वाट्सएप ग्रुप में आरोपियो का फुटेज प्रसारित करने पर आरोपियों की पहचान सिकली सरदार राजू सिंह एवं निशांत सिंह धार, इंदौर (म.प्र.) के निवासी के रूप में हुई। तत्काल टीम को धार, इंदौर क्षेत्र रवाना किया गया। धार जाकर आरोपयों का पता तलाश करने पर वर्तमान लोकेशन बड़ोदरा में होना पता चला। तब तत्काल टीम बड़ोदरा के लिये रवाना हुऐ जहां आरोपियों की पता तलाश के दौरान तेज बारिश का फायदा उठाकर आरोपीगण वहां से फरार हो गये। आरोपियों ने अपने सभी मोबाईल नंबर एवं अपने परिवार के सदस्यों का मोबाईल नंबर बदल दिया। पुनः आरोपियों का लगातार पता तलाश किया गया जो आरोपियों का जावरा (म.प्र.) में होने की जानकारी मिली। तत्काल टीम द्वारा जावरा ओम लॉज मध्यप्रदेश में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में घटना दिनांक को प्रार्थीया के घर के आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किये। सोने चांदी के जेवरात को रतलाम में जीवन सोनी के पास बेचना एवं कुछ मशरूका छुपाकर रखना बताये। जीवन सोनी के पता तलाश के दौरान पता चला कि वह दो करोड़ का सोना लेकर फरार है। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तापेश्वर नेताम एसीसीयू भिलाई, उप निरीक्षक पारस ठाकुर थाना प्रभारी मोहन नगर, सउनि गुप्तेश्वर यादव, सउनि राजेश पाण्डेय, प्र. आर. प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अश्वनी यदु, चित्रसेन साहू, नरेन्द्र सहारे, टापेश्वर साहू, विक्रांत यदु, की उल्लेखनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
- निशान सिंह पिता दिवान सिंह उम्र 43 साल साकिन रणतालाब बंदरपुरा थाना मनावर म.प्र.
- राजू सिंह पिता सोमान सिंह उम्र 49 साल साकिन आकाश नगर तिलपुर तालाब के पास इंदौर हाल दत्तनगर बड़ोदरा