इंटरनेशनल गोल्ड तस्कर जीतू सोनी गिरफ्तार, अब तक 150 करोड़ रुपये के गोल्ड की कर चुका है तस्करी
जयपुर. इंटरनेशनल गोल्ड तस्कर जीतू सोनी उर्फ जितेन्द्र सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने उसे पकड़ा है। जितेंद्र सोनी मूलतया सीकर का रहने वाला है. DRI ने उसे पकड़ने के लिए विशेष ऑपरेशन चलाया था. जीतू सोनी की गिरफ्तारी डीआरआई के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. जितेन्द्र सोनी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
जीतू सोनी काफी समय से सोना तस्करी में सक्रिय है. वह लंबे समय से खुफिया एजेंसियों की रडार पर था. अब तक की जांच के मुताबिक जीतू सोनी अन्य तस्करों के साथ मिलकर लगभग 150 करोड़ रुपये की कीमत के 250 किलो से ज्यादा सोने की तस्करी करवा चुका है.
वह अब तक करीब 175 करोड़ रुपये के 250 किलो सोने की तस्करी कर चुका है. तस्कर जितेन्द्र सोनी गोल्ड तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. गोल्ड स्मगलर जीतू सोनी दुबई, मस्कट, रियाद और शारजहां जैसे खाड़ी देशों से सोने की तस्करी करता है.जीतू उसके बाद इस सोने को राजस्थान के शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं और फतेहपुर समेत जयपुर तथा मारवाड़ में खपाता है.