रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में 6 लाख की कॉपर तार चोरी का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में 6 लाख की कॉपर तार चोरी का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग जिले के थाना पुलगांव पुलिस ने रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के सिर्फ 12 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से 300 किलो से अधिक कॉपर केबल तार, एक टाटा एस वाहन और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं।

पुलिस के अनुसार, 7 नवंबर को वसीम अली नामक व्यक्ति ने थाना पुलगांव में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बीवी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर है। इंडस्ट्रियल एरिया में सब स्टेशन निर्माण के लिए रखे गए एशियन कॉपर केबल (KYC) के बंडल से करीब 100 मीटर तार, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है, किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली।

शिकायत के बाद पुलगांव और चौकी अंजोरा पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलगांव चौक में एक संदिग्ध टाटा एस वाहन (CG-07-CX-5138) को रोका गया। वाहन में तिरपाल से ढके तांबे के केबल तार मिले। वाहन चालक हेमराज ढीमर और साथ में मौजूद मोटरसाइकिल सवारों—केवेंद्र पटेल, छोटा पटेल और किशन कुमार ठाकुर—की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया।

आरोपियों ने बताया कि 1 नवंबर की रात सभी ने मिलकर अपने सरगना के कहने पर रसमड़ा-जोरा तराई मार्ग के पास निर्माणाधीन सब स्टेशन से बड़ा कैंचा (कटर) की मदद से कॉपर केबल काटकर चोरी की थी। चोरी के बाद तार और वाहन को केवेंद्र पटेल के घर पर छिपा दिया गया था।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

आरोपीगण :-

1. हेमराज ढीमर 24 साल बंजारी पारा उतई

2. रहमान लाल श्रीवास 26 साल शंकर नगर ढूंढेरा

3. देवेंद्र निर्मलकर 22 साल धोबीपारा नेवई

4. किशन कुमार ठाकुर 21 साल बजरंग चौक जोरा तराई

5. ओम प्रकाश यादव 28 साल धोबी मोहल्ला नेवई

6. केवेंद्र पटेल 27 साल गायत्री नगर ढूंढेरा

7. निखिल कुमार साहू 20 साल बजरंग चौक जोरा तराई