विधायक ललित चंद्राकर ने कुथरेल, निकुम और दुर्ग में मां लक्ष्मी व भगवान शिव-पार्वती की पूजा कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दीपावली पर्व के अवसर पर कुथरेल और निकुम में जय मां लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा स्थापित मां लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर गोवर्धन पूजा और भाई दूज की बधाई दी। अपने संबोधन में विधायक चंद्राकर ने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का प्रतीक है। यह हमें सिखाता है कि सत्य और न्याय की हमेशा विजय होती है। हमें अपने जीवन में सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए और समाज में आपसी एकता बनाए रखनी चाहिए।उन्होंने कहा, “आइए, हम सभी दीपावली के इस पावन पर्व पर संकल्प लें कि अपने जीवन में सच्चाई, न्याय और भाईचारे के मार्ग पर चलेंगे।”
इसी क्रम में विधायक ललित चंद्राकर सिकोला बस्ती दुर्ग में आयोजित ईसर गौरी गौरा शोभा यात्रा में भी शामिल हुए। उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ईसर गौरी गौरा विवाह कथा का महत्व
कथा के अनुसार, भगवान शिव और पार्वती का विवाह ब्रह्मांड की एक महान घटना थी। पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तप किया और अंततः भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। यह पर्व प्रेम, समर्पण और आदर्श दांपत्य जीवन का प्रतीक है। यह हमें सिखाता है कि विवाह केवल एक बंधन नहीं, बल्कि एक पवित्र जिम्मेदारी और समर्पण का प्रतीक है।
इस मौके पर सरपंच योगेन्द्र दिल्लीवार, सरपंच भागवत पटेल, जनपद सदस्य लोमेश चंद्राकर, अजीत चंद्राकर, लिकेश्वर देशमुख, चंदू देवांगन, डीलेश्वर साहू, राजेश चंद्राकर, गिरीश शर्मा, मीणा रीगरी, राजकुमार यादव, हेमंत साहू, गुलशन टिकेश्वर साहू, वेदांशु, जितेंद्र, सुदामा यादव, किशन कुमार, कोमेंद्र साहू, हिमांशु साहू, विनय साहू, आलोक साहू, नीरज साहू, गीतेश यादव, मोनू यादव, राजा धिवर, भोला यादव, युगल किशोर धिवर, मुकेश यादव, भूरेश कुमार, उमेश यादव, भास्कर, संदीप साहू, भार्गव साहू, मालती यादव, लता यादव, कुमारी साहू, संतोषी यादव, मंजू साहू, चंदा यादव, तरुण धीवर, राजकुमार यादव, वैभव साहू, नरेन्द्र मेश्राम, किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।