एसीसीयू दुर्ग की बड़ी कामयाबी: 201 गुम मोबाइल बरामद, 41 लाख का माल मालिकों को लौटाया जा रहा

दुर्ग। एसीसीयू (Anti Crime and Cyber Unit) दुर्ग ने एक बार फिर शानदार काम किया है। टीम ने जिले और आसपास के क्षेत्रों से गुम हुए कुल 201 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 41 लाख रुपये बताई जा रही है। अब इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को वापस सौंपा जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर गुम हुए मोबाइलों की खोज और वितरण के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान में एसीसीयू टीम के साथ जिले के विभिन्न थाना प्रभारी भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2024-25 के दौरान प्राप्त मोबाइल गुम होने की रिपोर्टों के आधार पर टीम ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर जैसे क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। मेहनत और तकनीकी जांच के बाद 201 मोबाइल बरामद किए गए।
अब इन मोबाइलों को संबंधित आवेदकों को विधिवत रूप से सौंपा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइलों के IMEI नंबरों की सूची दुर्ग पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) पर अपलोड की जाएगी। मोबाइल मालिक लिस्ट देखकर एसीसीयू कार्यालय सेक्टर-3 दुर्ग से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।