सूने मकान की चोरी का खुलासा, फाइनेंस कंपनी का ड्राइवर गिरफ्तार, 2 लाख रुपए की सोने-चांदी के जेवरात बरामद

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने सूने मकान में हुई चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी फाइनेंस कंपनी में सर्विस ड्राइवर के तौर पर काम करता था। उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात करीब 2 लाख रुपये की मशरूका बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भुवनेश्वर डहरिया उर्फ भक्कू, उम्र 22 वर्ष, निवासी चरोदा पुरानी भिलाई के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 8 दिसंबर 2025 को प्रार्थी शंकर राव पिपलकर निवासी चरोदा, पुरानी भिलाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे वे पारिवारिक कार्यक्रम में रायपुर गए थे। उसी दिन उनके किरायेदार भी शाम करीब 9 बजे नया मकान लेकर वहां से शिफ्ट हो गए थे। 8 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि मकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ रायपुर से लौटे और देखा कि घर का सामने का प्लाई दरवाजा, अंदर की लकड़ी और लोहे की आलमारी टूटी हुई थी। जांच करने पर घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब मिली।

प्रार्थी और किरायेदार सुभाषचंद स्वर्णकार के अनुसार चोरी गए सामान में सोने का झुमका, मंगलसूत्र, फूली, अंगूठी, चांदी की पायल, नकदी 5 हजार रुपये सहित अन्य जेवरात शामिल थे। वहीं किरायेदार के कमरे से भी सोने के जेवर और 10 हजार रुपये नकद चोरी हुए थे। कुल चोरी की रकम करीब 95 हजार रुपये आंकी गई थी। इस पर थाना पुरानी भिलाई में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 493/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदिग्ध भुवनेश्वर डहरिया निवासी चरोदा, पुरानी भिलाई को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया और बताया कि नकदी रकम को उसने खाने-पीने में खर्च कर दिया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात करीब 2 लाख रुपये की कीमत के विधिवत जब्त किए गए।


