उधार के 15 हजार को लेकर खूनी विवाद: छावनी में युवक पर पत्थर से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र से एक गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है। सतनाम नगर कैंप-02 में उधार के पैसे को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला 13 दिसंबर 2025 की शाम का है। सतनाम नगर कुआं के पास नीलकमल जांगड़े उर्फ नीलू और आरोपी शिवा कोसरे बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने नीलकमल से पहले दिए गए 15 हजार रुपये वापस मांगे। नीलकमल ने तत्काल पूरी रकम देने में असमर्थता जताते हुए 2 हजार रुपये देने और बाकी पैसे बाद में लौटाने की बात कही।

इसी बात पर विवाद बढ़ गया। पहले कहासुनी और मारपीट हुई। रात करीब साढ़े आठ बजे आरोपी शिवा कोसरे ने सड़क खुदाई से निकले कंक्रीट के बड़े पत्थर से नीलकमल के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से नीलकमल मौके पर गिर पड़ा और उसके सिर से खून बहने लगा।
घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की रिपोर्ट जय कुमार यादव की शिकायत पर थाना छावनी में दर्ज की गई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 634/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की और आरोपी शिवा कोसरे पिता सतुराम कोसरे उम्र 28 साल निवासी जैतखाम के सामने, सतनाम नगर केम्प-02 भिलाई को घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


