नशेड़ियों को गांजा उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक लाख का गांजा, 55 हजार कैश सहित 2.63 लाख रुपए का सामान जब्त

भिलाई। नशेड़ियों को गांजा उपलब्ध कराने वाला रायपुर कबीरनगर निवासी आरोपी बंटी शाहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्ज से एक लाख रुपए के गांजा सहित 2.36 लाख रुपए का सामान पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने जब्त की है।

जानकारी के अनुसार विगत 10 दिसंबर को रायपुरनाका दुर्ग ओवर ब्रिज के पास दो आरोपी सुमन पाण्डेय और मुकेश मिश्रा निवासी तितुरडीह दुर्ग को पुलिस ने गांजा बेचते पकड़ा था। मौके पर आरोपियों के कब्जे से गांजा 2.362 ग्राम कीमती 118000 रुपए और गांजा बिक्री रकम 2070 रुपए जब्त की गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि बंटी शाहा पिता निहार रंजन शाहा, निवासी कबीरनगर रायपुर द्वारा पिछले एक साल से गांजा उपलब्ध कराया जा रहा था।

पुलिस द्वारा आरोपी बंटी शाहा की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिला कि आरोपी बंटी शाहा रायपुरनाका रेल्वे फाटक के पास ग्राहकों को गांजा सप्लाई करने आने वाला है। घेराबंदी कर आरोपी बंटी शाहा को पकड़ा गया। इसके कब्जे से काला रंग के एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एनएम 5482 की डिक्की में एक सफेद रंग के झिल्ली में 2 किलो गांजा कीमती 1 लाख रुपए बरामद हुआ। साथ ही गांजा बिक्री रकम 55,200 रुपए और मोबाइल कीमती 700 रुपए, काले रंग का एक्टीवा वाहन कीमती 80,000 रुपए सहित कुल 235900 रुपए जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया। जहां से आरोपी को केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।


