शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, पार्षद और वार्डवासी धरने पर, देखें VIDEO

भिलाई। वार्ड पार्षद सहित वार्डवासी शासकीय जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जों के विरोध में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने सीमांकन का आश्वासन दिया, लेकिन वार्डवासी जमीन पर लगाए गए खंभों को उखाड़ फेंकने की बात पर अड़े रहे और आंदोलन जारी रखा।

सोमवार को वार्ड 21 की पार्षद नेहा साहू सहित वार्डवासी शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठक गए। पार्षद नेहा साहू ने बताया कि कैलाश मानसरोवर मंदिर के सामने शासकीय भूमि स्थित है। इस भूमि की सीमांकन के लिए पिछले एक साल से वे नगर निगम, तहसीलदार को आवेदन किए है। पिछले एक साल में जिला प्रशासन इस शासकीय जमीन का सीमांकन नहीं कर पाए। इस जमीन को भू-माफियाओं को सौंप दिया गया है। भू-माफियाओं ने इस भूमि पर अब प्लाटिंग करना भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस के शासन काल में इस भूमि पर भवन के लिए निविदा लगाया गया था। उन्होंने बताया कि शासकीय भूमि पर लगे भू-माफियाओं द्वारा लगाए गए पोल जब तक नहीं निकाला जाएगा और सीमांकन नहीं कराया जाएगा तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। पार्षद ने बताया कि इन भू-माफियाओं को संरक्षण मिला हुआ है। सीमांकन करने जब आरआई और पटवारी आते हैं तो भू-माफिया अपने साथ लेकर चले जाते हैं। दो बार टीम मौके पर आई लेकिन सीमांकन नहीं होने दे रहे हैं। भू-माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि की सीमांकन पर आपत्ति दर्ज करवाया जा रहा है। जिस व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि की सीमांकन पर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है, उस पर प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है। कार्रवाई न करते हुए भू-माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। 

पार्षद नेहा साहू ने बताया कि पिछले एक साल से प्रकरण चल रहा है शासकीय भूमि के सीमांकन का। सीमांकन के लिए तहसीलदार, एसडीएम, आयुत, कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन दिया गया है, कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। धरने पर बैठते ही तहसीलदार ने फोन कर धरना समाप्त करने की बात कही। तहसीलदार जिनका यह काम है, वे लोग इस शासकीय जमीन को संरक्षित नहीं रख पा रहे हैं, इस कारण मजबूरी में लोगों को धरने पर बैठना पड़ा। धरना के दौरान एसडीएम, पटवारी और आरआई मौके पर पहुंचे। उन्हाेंने 2 दिसंबर को सीमांकन का आश्वासन लोगों को दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान पार्षद नेहा साहू सहित वार्डवासी प्रसिद्ध नारायण सिंह, जेपी चौबे, चंदन शर्मा, आलोक कुमार वर्मा, उत्पल चंदेल आदि मौजूद थे।