ऑनलाइन ठगी का म्यूल अकाउंट धारक दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में

दुर्ग। पुलिस के ऑपरेशन विश्वास अभियान को बड़ी सफलता मिली है। उतई थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांजेक्शन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेज और बैंक खाते का इस्तेमाल कर ठगी से आई रकम को वैध दिखाने की कोशिश की थी।
पुलिस के मुताबिक, गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर आईडीएफसी बैंक उतई के खाते में लाखों रुपए का संदिग्ध लेनदेन पकड़ा गया। जांच में पता चला कि आरोपी एम. पकंज (36 वर्ष) ने आधार कार्ड और पैनकार्ड जैसे दस्तावेज जमा कर खाता खुलवाया और इस खाते के जरिए करोड़ों की ठगी का पैसा ट्रांजेक्शन किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि जुलाई 2025 में आरोपी के खाते से करीब 29.5 लाख रुपए का लेनदेन किया गया। इसमें 23 जुलाई को 16 लाख, 21 जुलाई को 8 लाख, 19 जुलाई को 5 लाख और 20 जुलाई को 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। पकंज ने यह काम अपने परिचित राजू बाघ और दिल्ली निवासी दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर किया।
ठगी की रकम ट्रांसफर करने के एवज में आरोपी को उसके भारतीय स्टेट बैंक खाते में 20 हजार रुपए दिए गए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में उतई थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा और एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।