अपराध नियंत्रण के लिए सुबह 4 बजे से कांबिंग अभियान, 120 वाहनों की चेकिंग; 2 किलो गांजा जब्त, 2 आरोपी पकड़े गए

अपराध नियंत्रण के लिए सुबह 4 बजे से कांबिंग अभियान, 120 वाहनों की चेकिंग; 2 किलो गांजा जब्त, 2 आरोपी पकड़े गए

दुर्ग। जिले में अपराध नियंत्रण और रोकथाम के लिए दुर्ग पुलिस ने बुधवार को तड़के बड़े स्तर पर सघन कांबिंग गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान माननीय पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के आदेश पर 28 जनवरी 2026 को सुबह 4 बजे से 8 बजे तक संचालित किया गया।

पुलिस ने अभियान के तहत संदिग्ध इलाकों में अलग-अलग टीमों का गठन कर थाना खुर्सीपार क्षेत्र के देवार मोहल्ला और थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र के उड़िया मोहल्ला, सेक्टर-04 भिलाई में व्यापक जांच की।

अभियान के दौरान प्रमुख कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, अभियान में गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई। मादक पदार्थ व अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती दिखाई गई। अवैध प्रवासियों की पहचान और दस्तावेज सत्यापन किया गया। सशक्त ऐप के माध्यम से 120+ वाहनों की सघन चेकिंग की गई। 105+ संदिग्ध मकानों की तलाशी व जामा तलाशी की गई। 32+ मुसाफिरों/संदिग्धों के फिंगरप्रिंट लेकर पहचान सत्यापन किया गया।

थाना खुर्सीपार क्षेत्र में क्राइम कार्रवाई

अभियान के दौरान खुर्सीपार थाना क्षेत्र में 1) करीब 02 किलो अवैध गांजा के साथ आरोपी चंद्रपाल देवार (25 वर्ष) निवासी देवार पारा खुर्सीपार को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।

2) अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी अमीरो बाघ (35 वर्ष) निवासी देवार बस्ती खुर्सीपार के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

भिलाई भट्ठी क्षेत्र में भी सघन जांच

थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र अंतर्गत उड़िया मोहल्ला, सेक्टर-04 भिलाई में भी संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच, मकान-दर-मकान तलाशी, वाहनों की चेकिंग और दस्तावेज सत्यापन जैसी कार्रवाई की गई।