पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक हेरोइन सप्लाई, पाबलो ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, 35 लाख हेरोइन जब्त, देशी पिस्टल और 82 जिंदा कारतूस बरामद

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन निश्चय” में बड़ी सफलता हासिल की है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और कबीरनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के मुख्य सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पाबलो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके पास से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन, एक देशी पिस्टल, 82 कारतूस और 4 मोबाइल जब्त किए हैं। बरामद माल की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है। जांच में सामने आया कि रूपिन्दर पाकिस्तान से पंजाब होते हुए छत्तीसगढ़ तक हेरोइन सप्लाई करता था। रायपुर, बिलासपुर और धमतरी सहित कई जिलों में वह अलग-अलग नामों और अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल नंबरों से डील करता था। सिंडिकेट में व्हाट्सएप कॉलिंग, ऑनलाइन पेमेंट और क्यूआर कोड स्कैनिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस ने बताया कि रूपिन्दर पहले भी NDPS और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है और रायपुर में दर्ज कई मामलों में फरार था। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल 42 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 2 करोड़ 11 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की गई है।
आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई ने प्रदेश में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो बड़े कार्टेलों को तोड़ दिया है। आरोपी की निशानदेही पर धमतरी से एक और व्यक्ति को पकड़ा गया है। पुलिस का मानना है कि गिरोह के और सदस्य सामने आ सकते हैं।
गिरफ़्तार आरोपी
थाना कबीरनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 190/25 के तहत गिरफ्तार आरोपियों की सूची
- रूपिन्दर सिंह उर्फ पाबलो पिता मंजीत सिंह (24 वर्ष), निवासी तरणतारण, पंजाब मुख्य सप्लायर
- नौशाद खान उर्फ नासू पिता सागीर खान (24 वर्ष), निवासी राजा तालाब रायपुर
- मोहम्मद खान पिता सिकंदर खान (22 वर्ष), निवासी संजय नगर टिकरापारा रायपुर
- अरबाज खान पिता शेख ईब्रान खान (28 वर्ष), निवासी बिलासपुर
- इसके अलावा थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 206/25 में आरोपी रूपिन्दर की मां रानो ढिल्लन को भी गिरफ्तार किया गया है।