पशु तस्करी के फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

पशु तस्करी के फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

बलरामपुर। थाना कोरंधा पुलिस ने पशु तस्करी मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान टीबल उर्फ सद्दाम हुसैन (पिता मो. रफीक अंसारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम खम्हली, थाना आस्ता, जिला जशपुर) के रूप में हुई है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त 2025 की शाम आरोपी और उसका साथी ग्राम पोडिपा (थाना कोरंधा क्षेत्र) में दो बछड़े और एक बछिया को झारखंड के बूचड़खाने ले जाने के इरादे से मारपीट कर हांकते हुए ले जा रहे थे। ग्रामीणों को देखकर दोनों आरोपी पशुओं को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर थाना कोरंधा में अपराध क्रमांक 29/2025 दर्ज किया गया था। इसमें धारा 04, 06, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम और धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। अंततः 28 अगस्त 2025 को मुख्य आरोपी टीबल उर्फ सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।