रायपुर में इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान-अफगानिस्तान नेटवर्क से जुड़ा था कनेक्शन

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान-अफगानिस्तान ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा था और रायपुर में सप्लाई करता था।
गुरुवार देर रात रायपुर पुलिस की टीम आरोपी को पंजाब से लेकर आई। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स मंगवाता था और उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करता था। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क में थर्ड जेंडर के लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस एंगल से भी जांच की जा रही है। रायपुर एसएसपी, एएसपी क्राइम और डीएसपी क्राइम ने खुद आरोपी से देर रात पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से रायपुर और आसपास के जिलों में सक्रिय ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कुछ आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि कई से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि बड़े पैमाने पर ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने में उन्हें लगातार सफलता मिल रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।