फार्मेसी एडमिशन का झांसा देकर 2.35 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

फार्मेसी एडमिशन का झांसा देकर 2.35 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर ने फार्मेसी के नाम पर 2 लाख 35 हजार रुपए की ठगी कर लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई। 

जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में आरोपी वेद प्रकाश पांडे उर्फ उमेश पांडे के द्वारा प्रार्थी हेमंत मिश्रा के छोटे भाई समंत मिश्रा को फार्मेसी करने के नाम पर 2,35000 रुपए की ठगी कर आरोपी द्वारा प्रार्थी को उतनी ही रकम का बैंक ऑफ़ इंडिया का चेक दिया परंतु आरोपी द्वारा प्रार्थी के भाई को फार्मेसी नहीं कराई गई। फार्मेसी नहीं होने पर प्रार्थी द्वारा आरोपी से दिए गए पैसे की मांग किया परंतु आरोपी द्वारा वापस नहीं किया गया और न ही दिए गए चेक के खाते में राशि रखी गई।  प्रार्थी ने परेशान होकर थाना बसंतपुर में जाकर लिखित आवेदन देकर आरोपी वेद प्रकाश पांडे के विरुद्ध शिकायत की गई।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 88/2024 धारा 420 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया है।  आरोपी को अपराध कायम होने की सूचना मिलने पर गिरफ्तारी के डर से अपने घर से फरार हो गया तथा भारत के विभिन्न स्थानों पर छिपता रहा। दिनांक 01/08/25 टेक्निकल माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी अंबिकापुर आया हुआ है। जिस पर चौकी प्रभारी वाड्रफनगर द्वारा तत्काल हमारा स्टाफ के साथ अंबिकापुर पहुंचकर साइबर टीम के माध्यम से आरोपी को पकड़ कर चौकी वाड्राफनगर लाया गया। पूछताछ में धोखाधड़ी करना स्वीकार करने पर आरोपी वेद प्रकाश पांडे उर्फ उमेश पांडे पिता रामसेवक पांडे उम्र 34 वर्ष निवासी जमशेदपुर झारखंड को दिनांक 01/08/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया 

आरोपी- वेद प्रकाश पांडे उर्फ उमेश पांडे पिता रामसेवक पांडे उम्र 34 वर्ष निवासी जमशेदपुर झारखंड