चिट्टा सप्लाई करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार, अब तक 33 पकड़े गए

चिट्टा सप्लाई करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार, अब तक 33 पकड़े गए

दुर्ग। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे विश्वास अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की है। थाना मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही में चिट्टा तस्करी के संगठित नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह वही मामला है, जिसमें अब तक कुल 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आपस में संगठित होकर चिट्टा और हेरोइन की अवैध खरीद बिक्री करते थे। पूरा नेटवर्क पंजाब से लेकर दुर्ग और भिलाई तक सक्रिय था।

आरोपी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क करते थे और नशे की सप्लाई से जुड़ी रकम की लेनदेन नगद और ऑनलाइन दोनों तरीकों से करते थे। पुलिस ने आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:

धनश्याम कौशिक, उम्र 38 वर्ष, निवासी खुर्सीपार।

रोशन साव, उम्र 38 वर्ष, निवासी खुर्सीपार।

एमडी सरफराज खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी कैंप 1, वैशाली नगर, भिलाई।

इनके खिलाफ थाना मोहन नगर में दर्ज अपराध क्रमांक 460/2025, धारा 21(ख), 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट तथा 111(2)(ख) बीएनएस 2023 के तहत कार्रवाई की जा रही है।