दुर्ग जिले में 14.60 लाख रुपए लूट की कहानी निकली फर्जी, एटीएम फ्रेंचाइजी कर्मचारी निकला आरोपी

भिलाई। कुम्हारी पुलिस ने 14 लाख 60 हजार रुपए की कथित लूट का खुलासा कर दिया। जांच में पता चला कि फ्रेंचाइजी धारक आशीष राठौर ने अपने ही एटीएम में रकम डालकर लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आर्थिक संकट और इंश्योरेंस क्लेम की उम्मीद में रची गई इस कहानी का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिनांक 7.12.2025 को प्रार्थी आशीष राठौर निवासी चरोदा ने थाना कुम्हारी में आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो हिताची कंपनी का ATM में कैश लोडिंग करने का फ्रेंचाईजी लिया है । दिनांक 06/12/2025 को ATM में कैश लोडिंग का तेन्दुआ से मुरमुंदा दादर कैश लोडिंग करने के लिये कैश 1460000/-रूपये बैग में रखकर अपने मोटर सायकल से जा रहा था कपसदा के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू दिखाकर डरा धमकाकर उसके बैग में रखे 14,60,000/-रूपये को बैग सहित लूटकर भाग गये । प्रार्थी की रिपोर्ट पर *थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक -239/25 धारा 309(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल *पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल निरीक्षण किया गया आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया, घटना घटित होने के संबंध में ऐसा कोई भी साक्ष्य प्राप्त नहीं होने शंका होने पर प्रार्थी आशीष राठौर से बारीकी से पूछताछ किया गया।

आशीष राठौर ने बताया कि ये हिताची एटीएम का फेन्चाईजी लेकर एटीएम खोलना एवं कैश लोडिंग* का काम करता है । पहले ये 4 फ्रेंचाइजी हिताची एटीएम का लिया था जो सेल्फ फंडिंग है उसके बाद इसने 8 और फ्रेंचाइजी लिया जो हिताची कंपनी फंड़िग है जिससे इसे 12 एटीएम में पैसा डालने के लिए कैश कम होने लगा था एटीएम खाली हो जाने से ट्रांजेक्शन कम हो जाने के कारण इसका कमीशन भी कम आने लगा था इसका घर, कार लोन पर होने से तथा एटीएम के किराया और रखरखाव में पैसा खर्च हो जाने से आमदनी कम हो गई थी जिससे ये परेशानी में आ गया था। तब इसने पता किया कि कैश चोरी हो जाने की पुलिस रिपोर्ट होने से कंपनी को इंशोरेंस आसानी से मिल जाता है। कोई दिक्कत नहीं होता। दिनांक 06.12.25 को अपने साथ एटीएम में कैश डालने जाते समय कपसदा के गोल्डन ग्लोबल स्कूल के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू दिखाकर 14,60000/- कैश से भरा बैग लुट लेने की झुठी दर्ज कराने की योजना बनाया और लुट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया।
आरोपी द्वारा विभिन्न बैंक विभिन्न क्षेत्रों के एटीएम में रकम डालने के बाद अपने सेल्फ फंडिंग तीन एटीएम में 14,60,000/- रूपये ज्यादा डाला गया और उसी रकम की लुट हो जाने की झूठी दर्ज कराया। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है विवेचना जारी है ।
*गिरफ्तार आरोपी*
आशीष राठौर उम्र 34 वर्ष निवासी चरोदा पुरानी भिलाई

