निकुम स्वास्थ्य केन्द्र में सांस अभियान की शुरुआत, बच्चों की सेहत पर जोर

निकुम स्वास्थ्य केन्द्र में सांस अभियान की शुरुआत, बच्चों की सेहत पर जोर

भिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम में शनिवार को सांस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ग्राम निकुम के सरपंच भगवत पटेल ने इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में होने वाली श्वसन संबंधी बीमारियों को लेकर जागरूकता बढ़ाना और समय पर उपचार का संदेश पहुंचाना है। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कार्यक्रम में मितानिन, मितानिन प्रेरक, महिला और पुरुष आरएचओ, सुपरवाइज़र और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। मंच से 0 से 5 वर्ष आयु समूह के बच्चों में निमोनिया की रोकथाम, उसकी शुरुआती पहचान और समय पर इलाज को सबसे अहम बताया गया। टीम ने लोगों को समझाया कि लक्षण दिखते ही चिकित्सा सहायता लेना जरूरी है, ताकि बीमारी बढ़ने से रोका जा सके।

सांस कार्यक्रम का संचालन बीपीएम राजेन्द्र वर्मा और बीईटीओ सोमित राम रंगारी ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी सेक्टर सुपरवाइज़र तुलसी यादव और बीएएम हरिकिशन धृतलहरे भी मौजूद रहे।