रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में हंगामा: चौपाटी हटाने पहुँची टीम का विरोध, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय हिरासत में

रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में हंगामा: चौपाटी हटाने पहुँची टीम का विरोध, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय हिरासत में

रायपुर। रायपुर में शनिवार तड़के साइंस कॉलेज मैदान चौपाटी को हटाने पहुंची नगर निगम टीम और स्थानीय व्यापारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। कार्रवाई शुरू होते ही व्यापारियों के साथ पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने विरोध जताते हुए खुद को जेसीबी के आगे लगा दिया और गाड़ी की चाबी निकाल ली।

थोड़ी ही देर में पुलिस पहुँची। समझाइश का दौर चला, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने हटने से इनकार कर दिया। हालात बिगड़े तो पुलिस ने कार्रवाई की। झूमाझटकी के बीच पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया।

बताया गया कि निगम की ओर से चौपाटी को आमानाका क्षेत्र में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। लेकिन जिस जमीन पर इसे ले जाना है, वह रेलवे की है और रेलवे पहले ही वहां नोटिस चस्पा कर चुका है। इसी वजह से व्यापारी और कांग्रेसजन पूरी रात धरने पर बैठे रहे।

विकास उपाध्याय का कहना है कि चौपाटी हटाना व्यापारियों के साथ अन्याय है और किसी भी हालत में यह नहीं होने दिया जाएगा। नगर निगम अपनी कार्रवाई को जारी रखने की तैयारी में है, और उधर विरोध भी अब और तेज होने के संकेत दे रहा है।