भगवान की भक्ति में ही शांति और सुख है - विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने तालपुरी बी ब्लाक और आशीष नगर रिसाली में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए। उन्होंने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने कथा का रसपान किया और इस ज्ञान यज्ञ में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि भगवान की भक्ति में ही शांति और सुख है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भगवान की भक्ति में लभाए और अपने जीवन को भगवान की सेवा में समर्पित करें।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनीष यादव, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू राकेश जंघेल, हरिशंकर साहू, पार्षद सविता धवंस, मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, अनुपम साहू, अजीत चौधरी, कालज शर्मा, ईश्वरीय लता, अश्वनी कुमार शुक्ला, रश्मी शुक्ला, आर पी चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
