भिलाई में रिटायर्ड बीएसपी कर्मी ने की खुदकुशी, बालकनी में फंदे से झूलता मिला शव

भिलाई। रिसाली क्षेत्र में एक रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। घटना हिंद नगर की है, जहां 60 वर्षीय राकेश कुमार तिवारी का शव उनके घर की बालकनी में फंदे से लटकता मिला। मामला उतई थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार, राकेश तिवारी ने पहले ब्लेड से हाथ की नस काटने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहने पर उन्होंने फंदे का सहारा लिया। पुलिस को मौके से एक ब्लेड भी मिला है।

जानकारी के मुताबिक, राकेश तिवारी भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में स्टोर मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। परिवार के अनुसार, राकेश तिवारी के घर में पत्नी, बेटा, बहू और बेटी हैं। उनकी पत्नी सेक्टर-2 स्थित नागरिक सहकारी बैंक में कार्यरत हैं। बेटा और बहू पुणे में नौकरी करते हैं, जबकि बेटी खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है।

दिवाली की छुट्टियों में बेटा-बहू घर आए थे। बेटा अपनी पत्नी को रायपुर एयरपोर्ट छोड़ने गया था, और जब वापस लौटा, तो उसने पिता को बालकनी में फंदे से लटका पाया। उसने तुरंत अपनी मां और अन्य परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।