धनतेरस की रात जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरक्षक की बाइक फूंकी

दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में धनतेरस की रात पुलिस टीम पर हमला हुआ। जुआ खेल रहे आरोपियों को पकड़ने गई टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर आरक्षक की बाइक में आग लगा दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

धनतेरस की रात जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरक्षक की बाइक फूंकी

भिलाई। दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में धनतेरस की रात पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी वारदात सामने आई। जुआ खेल रहे आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर खड़ी एक आरक्षक की बाइक में आग लगा दी गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को नेवई भाठा इलाके में खुलेआम जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई के लिए टीम मौके पर पहुंची। आरक्षक भूमेन्द्र वर्मा अपनी बाइक थोड़ी दूर पर खड़ी कर पैदल कार्रवाई में शामिल हुए थे। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक में आग लगा दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।