नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। थाना रामानुजगंज पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामविचार भुइयां (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम चूतरु, थाना रंका, जिला गढ़वा (झारखंड) है।

पुलिस के अनुसार, 4 फरवरी 2025 को पीड़िता नदी में नहाने जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे बहलाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी काम करने दूसरे राज्य चला गया। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई, जिसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी। 24 अगस्त 2025 को आरोपी वापस गांव लौटा और पीड़िता से मिलने आया। उसी समय परिजनों ने आरोपी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, लेकिन वह मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गया। परिजनों से पूछताछ में पीड़िता ने पूरी घटना बताई। पीड़िता के बयान और परिजनों की रिपोर्ट पर थाना रामानुजगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)(ड), 65(1), 351(3) BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4(2), 6 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।