नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 1.24 लाख का माल जब्त

नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 1.24 लाख का माल जब्त

भिलाई। थाना उतई जिला दुर्ग पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा और बाइक जब्त किया है। 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी से 1.280 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 13000 रुपए तथा मोटरसाइकिल बुलेट CG 04 BL 9735 कीमती 1,00,000/- रुपये, मोबाइल ओप्पो कीमती 10,000/-रुपये, नगदी रकम 1100/- रुपये, इलेक्ट्रॉनिक तराजू कुल जुमला कीमती 1,24,100/- रुपये जब्त की गई है। 

पुलिस के अनुसार  दिनांक 01/08/2025 को मूखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पतोरा से देवरझाल जाने वाले मार्ग में एक व्यक्ति द्वारा अपने मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्रय करने के लिए ले जा रहे थे। सूचना पर ग्राम पतोरा चौक के सामने में रोड पर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम बनवाली अग्रवाल बताया गया। उक्त व्यक्ति के एवं उसके मोटरसाइकिल की तलाशी लिए जाने पर एक पिट्ठू बैग के अंदर प्लास्टिक पॉलीथिन में मादक प्रदार्थ गांजा एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा गांजा एवं एक मोबाइल फ़ोन तथा बिक्री का नगदी रकम 1,100/- रुपए बरामद किया गया। आरोपी को  अवैध मादक पदार्थ गांजा  रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जिसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में जानकारी दिए जाने पर आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू मोबाइल तथा नगदी रकम एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।   
 नाम आरोपी - 
बनवाली अग्रवाल पिता स्वर्गीय लाला राम उम्र 50 वर्ष पता हथखोज पारा उतई थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.)