फ्री फायर गेम खेलते बालक की सड़क पर गिरकर मौत

फ्री फायर गेम खेलते बालक की सड़क पर गिरकर मौत

बिलासपुर. एक बालक की फ्री फायर गेम खेलने के दौरान फिसलकर सड़क पर गिरने के कारण मौत हो गई। घटना चकरभाठा की है।

जानकारी के अनुसार चकरभाठा के वाले रहने वाले 14 वर्षीय आदित्य लखवानी दोस्तों के साथ सड़क पर घूमते हुए फ्री फायर गेम खेल रहा था. इस दौरान वह सड़क पर फिसलकर गिर गया। इससे सिर पर गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई राहुल भयानी के अनुसार वे लोग सड़क पर घूमते हुए फ्री फायर खेल रहे थे. इस दौरान आदित्य का पैर फिसलने से वह सिर के बल गिरा। उसे तुरंत डॉक्टर के पास बिल्हा लेकर गए, वहां से सिम्स रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।