दुर्ग जिले में लूट की वारदात का खुलासा: चाकू की नोक पर मोबाइल-नकदी लूटने वाले तीन आरोपी और एक नाबालिग पकड़े गए

जामुल, जिला दुर्ग | जामुल थाना क्षेत्र में हुई चाकू की नोक पर लूट की वारदात को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुलझा लिया है। ग्राम सुरडुंग स्थित शासकीय स्कूल के पास प्रार्थी किशन निर्मलकर से मोबाइल और ₹2,500 की नगदी लूटने वाले तीन युवकों और एक नाबालिग को जामुल पुलिस ने पकड़ लिया है।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं नाबालिग के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। धारा 309(4) बीएनएस की कार्रवाई की गई।
घटना:
20 जुलाई की शाम किशन अपने पिताजी को लेने हथखोज जा रहा था। तभी बाइक सवार चार युवकों ने रास्ता रोककर चाकू दिखाया और मोबाइल व नगदी लूट ली।
जांच:
सीसीटीवी फुटेज, हुलिया विवरण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पूछताछ में अरुण जोशी, रोशन देवांगन, आशीष जोशी और एक नाबालिग बालक ने अपराध कबूल किया।
बरामदगी:
लूट में प्रयुक्त मोबाइल और नगदी सहित कुल ₹10,500 की संपत्ति बरामद की गई।
पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा सहित सौमित्री भोई, महफुज खान, रत्नेश शुक्ला, चेतमान गुरूंग, चंदन सिंह, चन्द्रभान यादव आदि शामिल थे।
नाम आरोपी
(1) अरूण जोशी पिता संत कुमार जोशी उम्र 18 साल निवासी ग्राम खेरधा थाना जामुल।
(2) रोशन देवांगन पिता मोतीलाल देवांगन उम्र 22 साल निवासी ग्राम सुरडुंग थाना जामुल।
(3) आशीश कुमार जोशी पिता अश्वनी कुमार जोशी उम्र 18 साल निवासी भाठापारा खेरधा
(4) नाबालिक बलक