शोक समाचार: श्रीमती गंगा बघेल का निधन

भिलाई। रिसाली के प्रगति नगर सड़क 3 निवासी श्रीमती गंगा बघेल पति स्व. गुहाराम बघेल का 28 अगस्त की सुबह बीएसपी मेन हॉस्पिटल सेक्टर 9 में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार की दोपहर 1 बजे उनके मूल ग्राम कानाकोट पाटन में किया जाएगा। वे रोहणी दुतेंद्र एवं दीपेन्द्र की मां थीं।