अवैध धर्मांतरण केस: छांगुर पर ईडी का शिकंजा, उतरौला और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी

अवैध धर्मांतरण केस: छांगुर पर ईडी का शिकंजा, उतरौला और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश। अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। इनमें से 12 ठिकाने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद स्थित उतरौला कस्बे में और 2 ठिकाने मुंबई में हैं।

ईडी की यह कार्रवाई गुरुवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई। अवैध धर्मांतरण और कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छांगुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों और आवासों की गहन तलाशी ली जा रही है। उतरौला में छांगुर के बंद प्रतिष्ठान का ताला खुलवाकर ईडी और एटीएस की संयुक्त टीम ने जांच आरंभ की। सूत्रों के अनुसार, ईडी इस पूरे नेटवर्क में विदेशी फंडिंग की भी जांच कर रही है। छांगुर के यूपी के अन्य जिलों और दूसरे राज्यों में भी ठिकाने बताए जा रहे हैं, जिनकी पड़ताल जारी है।

इससे पहले बुधवार रात को एसटीएफ की टीम उतरौला पहुंची थी। रात करीब 11 बजे बस अड्डा रोड पर एक युवक से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया गया। उसकी पहचान छांगुर के भतीजे सोहराब के रूप में हुई है, जिस पर आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने का आरोप है। ईडी की कार्रवाई से उतरौला कस्बे में हड़कंप मच गया है और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

प्रमुख बिंदु:

  • ईडी ने उतरौला और मुंबई में कुल 14 ठिकानों पर मारा छापा

  • विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की भी हो रही जांच

  • एटीएस और एसटीएफ पहले ही कर चुकी हैं गिरफ्तारी और पूछताछ

  • छांगुर का भतीजा सोहराब भी हिरासत में, आजमगढ़ में धर्मांतरण के आरोप