विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में सरपंच-पंचों का विधानसभा दौरा, लोकतंत्र को करीब से देखा
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में ग्राम खोलपी और करगाड़ीह के सरपंच-पंचों ने विधानसभा का भ्रमण किया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोलपी एवं करगाड़ीह के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने सदन की कार्यवाही का अवलोकन किया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निकट से देखने का अनुभव प्राप्त किया। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि इस प्रकार का भ्रमण निचले स्तर पर कार्यरत जनप्रतिनिधियों के लिए आवश्यक है, ताकि वे लोकतंत्र की गहराई और उसकी प्रक्रिया को समझ सकें।
प्रतिनिधियों ने विधानसभा भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा राज्य के अन्य मंत्रियों से सौजन्य मुलाकात की। इस भेंट में उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र की विभिन्न ग्रामीण गतिविधियों और विकास कार्यों की जानकारी दी। सरपंच मंजू वर्मा (खोलपी) और सरपंच करण सेन (करगाड़ीह) सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यह अवसर उनके लिए प्रेरणादायक और गर्व का क्षण रहा। उन्होंने कहा कि विधानसभा जैसी लोकतांत्रिक संस्था के कार्यकलापों को प्रत्यक्ष रूप से देखना उन्हें भविष्य में और अधिक सकारात्मक एवं जागरूक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा।
इस विशेष अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र कुमार भारती, रमेश वर्मा, दामिनी साहू, शुभम वर्मा, योगेंद्र साहू, सुरेश यादव, संगीता पटेल, कमलेश्वरी साहू, रंजना वर्मा, नंदकिशोर मारकंडे, सुलोचना सीरमोर, जानकी साहू, कल्याणी चंद्राकर, फत्ते लाल वर्मा (पूर्व मंडल अध्यक्ष), प्रशांत कुमार, अरुण चंद्राकर, गजेंद्र चंद्राकर, कुलमत सोनवानी, लक्ष्मीनाथ नारंग, गोदावरी कुमारी भारती, संतोषी भारती, पुराणिक राम साहू, ओमप्रकाश सपहा, पंकज भारती, युवराज साहू, जयंत कुमार साहू, अरुण कुमार, द्रोपती शंकर, तुमन चंद्राकर, मंगलदास, रूपेंद्र कुमार साहू, राजकुमारी यादव, गणेश्वरी साहू, पूजा साहू, कौशल साहू, राजेश्वरी साहू, जामवंत गजपाल, वीरेंद्र चंदेल, गजानंद साहू, खिलेश्वरी साहू, गिरजाबाई, बसंत साहू समेत कई अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।