शूटिंग एकेडमी में हुए दुष्कर्म और छेड़छाड़, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

अब तक 5 एफआईआर दर्ज

शूटिंग एकेडमी में हुए दुष्कर्म और छेड़छाड़, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में शूटिंग एकेडमी में हुए दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में एक और वीडियो सामने आया है। शूटिंग एकेडमी का ट्रेनर मोहसिन खान इस वीडियो में बता रहा है कि उसके कई लड़कियों से संबध थे और इंदौर के साथ अन्य जिलों की लड़कियों के साथ भी गलत काम किए हैं। वहीं दूसरी ओर SIT की टीम ने मोहसिन के बैंक खातों की जानकारी निकाल ली है और केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने की तैयारी शुरू की जा रही है। इसमें पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

मोहसिन के साथ गैंगरेप के आरोपी इमरान और फैजान फरार हो चुके हैं। नए वीडियो में मोहसिन कबूल करता दिखाई दे रहा है कि उसके कई लड़कियों से रिलेशन थे। इंदौर ही नहीं दूसरे जिलों की लड़कियों से भी टच में था। अब तक उसने 25 से 30 लड़कियों के साथ गलत काम किया है। इधर, पुलिस ने मोहसिन को 7 दिन की रिमांड पर लिया है। मामले की जांच एक 6 सदस्यीय एसआईटी कर रही है। सोमवार को एक और पीड़िता ने गैंगरेप का केस दर्ज करवाया है। पीड़िता की शिकायत पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। यह मोहसिन पर पांचवीं एफआईआर है, जिसमें उसके साथ ही उसके दोस्त फैजान और इमरान को भी आरोपी बनाया है। फैजान और इमरान आपस में भाई हैं। मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान कराए हैं। पूछताछ में मोहसिन ने सामूहिक दुष्कर्म की बात कबूली है। इसमें उसके साथ उसके भाई इमरान व दोस्त फैजान का भी नाम लिया है। गैंग रेप में मोहसिन के साथ आरोपी बने फैजान खान व भाई इमरान की तलाश में अन्नपूर्णा पुलिस की एक टीम ने महू, खजराना व अन्य इलाकों में दबिश दी, लेकिन दोनों नहीं मिले। बताते हैं दोनों शहर छोड़ भाग निकले हैं।