BJP नेता की कार ने युवक को 2 KM तक घसीटा, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, देखें VIDEO

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बोलेरो पर बीजेपी का स्टिकर लगा ग्राम प्रधान लिखा बोलेरो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक समेत युवक बोलेरो में फंस गया। एक किमी घिसटने के बाद युवक सड़क पर गिर गया।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा। गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई।घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के असमोली बाइपास की है।बोलेरो के पीछे चल रही एक गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने हादसे का वीडियो बनाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

मृतक का नाम सुखवीर है । यह कलाल खेड़ा थाना मैनाठेर के रहने वाले थे। यह ससुराल से घर जा रहे थे। इनके 4 बच्चे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि बोलेरो गाड़ी के नंबर को नोट कर लिया गया है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।