अनीता सरकार को राष्ट्रीय प्रेरणा सम्मान
भिलाई नगर : रेडिएंट टैलेंट बुक ऑफ़ रिकार्ड्स एवं ज्ञानोदय फाऊंडेशन नागपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 19वे अखिल भारतीय प्रतिभा महासम्मेलन 2024 में अनीता सरकार को शिक्षा, योग, बालिकाओं के उच्च शिक्षा एवं ब्यूटी प्रेजेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के साथ देश की प्रगति में योगदान देने के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन मोर हिंदी भवन सीताबाड़ी नागपुर में किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष क्रांति महाजन फाउंडर रेडिएंट टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड, मुख्य अतिथि शाहिद भगत सिंह के भतीजे सरदार किरनजीत सिंह, विशेष अतिथि अतुल निकम राज्य संचालक नेहरू युवा केंद्र संगठन रायपुर छत्तीसगढ़, मिसेज बिंदा शुक्ला मिसेज इंडिया वाराणसी और एक्ट्रेस मृणाल गायकवाड थी। महासम्मेलन में 15 राज्य जिसमें छत्तीसगढ़, कोलकाता, असम, राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र उड़ीसा आदि स्थानों से आई चुनिंदा लोगों को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया जो भारत के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती अनीता सरकार विगत कुछ वर्षों से योग, बालिकाओं के उच्च शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं ब्यूटी प्रेजेंट के क्षेत्र में अपना सार्थक योगदान दे रही है। उन्होंने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में दो अवार्ड जीते थे। अनीता जी ने इस सम्मान का श्रेय अपने परिवार दोस्तों एवं पति प्रशांत सरकार व पुत्र प्रोन्नॉय एवं पुत्री प्रोन्नति को दिया।