हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने वालों का गुलाब भेंटकर सम्मान, नियम तोड़ने वालों को दी समझाइश

दुर्ग। सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने जिम्मेदार वाहन चालकों को सम्मानित किया। हेलमेट और सीट बेल्ट का पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर सराहना की गई, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोककर समझाइश दी गई कि जब आप सुरक्षित रहेंगे, तभी आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।

यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज 5 जनवरी को दुर्ग, भिलाई और कुम्हारी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने सड़क पर चलते हुए उन चालकों को सम्मानित किया जो दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन रहे थे और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए हुए थे। उन्हें उनके दायित्व निभाने के लिए धन्यवाद दिया गया और अपने परिजनों व परिचितों को भी यातायात नियमों के महत्व के बारे में जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
वहीं बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को रोककर समझाइश दी गई कि सुरक्षा के लिए नियमों का पालन जरूरी है। पुलिस ने साफ कहा कि लापरवाही केवल चालक के लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए जोखिम बनती है।
जागरूकता अभियान के हिस्से के रूप में दुर्ग बस स्टैंड और पटेल चौक में यातायात नियमों से जुड़े जिंगल का प्रसारण शुरू किया गया। इसमें हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन न चलाने, गलत पार्किंग से बचने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

