डुण्डेरा में 100 महिलाओं को मिला गैस सिलेंडर और चूल्हा, विधायक ललित चंद्राकर ने किया वितरण

डुण्डेरा में 100 महिलाओं को मिला गैस सिलेंडर और चूल्हा, विधायक ललित चंद्राकर ने किया वितरण

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुण्डेरा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र 100 हितग्राहियों को गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरित किया गया। कार्यक्रम में वितरण का कार्य दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर द्वारा किया गया। यह योजना ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और सम्मानजनक जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। गैस कनेक्शन मिलने से रसोईघर धुआं-मुक्त हुए हैं और लकड़ी व गोबर जैसे पारंपरिक ईंधन से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आई है।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि उज्ज्वला योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मोदी गारंटी के तहत विष्णुदेव साय सरकार द्वारा महिलाओं को हर माह 1000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। पात्र हितग्राही केसरी साहू, किरण साहू, तम्मी बंजारे, लक्ष्मी दुबे, रामेश्वरी कामड़े, भद्रा यादव, तारकेश्वरी चंद्राकर, बिमला साहू, मेनका साहू और सुखमनी यादव ने गैस सुविधा मिलने पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि गैस कनेक्शन से स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, साथ ही समय और श्रम की बचत भी हो रही है। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक ललित चंद्राकर और पार्षद विक्की चंद्राकर के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू, पूर्व सभापति लुमेश्वर चंद्राकर, वार्ड पार्षद खिलेंद्र विक्की चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, राजू राकेश जंघेल, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र कुमार साहू, पार्षद हरीश नायक, छाया पार्षद दुर्गेश साहू, सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सोनवानी सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।