नकाबपोश चोरों ने सोनी ज्वेलर्स से 5 किलो चांदी के जेवर चोरी किए, वारदात सीसीटीवी में कैद

खैरागढ़। छुईखदान नगर के मुख्य चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स में बीती रात करीब 2 बजे नकाबपोश चोरों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा और कुछ ही मिनटों में 5 किलो से अधिक चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान खुलने पर संचालक परमेश्वर सोनी ने टूटे अलमारियों और बिखरे सामान को देखकर पुलिस को सूचना दी।
छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में देखा गया कि चोर बेहद संगठित और प्रोफेशनल तरीके से चोरी को अंजाम दे रहे हैं और मुख्य सड़क से पैदल फरार हो गए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की गई है और कई पुराने अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। जांच जारी है।