दुर्ग में हेरोइन उपलब्ध कराने वाला मास्टर माइंड विक्रम जीत सिंह उर्फ विक्की एवं लवप्रीत उर्फ लव पंजाब से गिरफ्तार

5,32,000 रुपए का हेरोइन पुलिस नि किया था बरामद

दुर्ग में हेरोइन उपलब्ध कराने वाला मास्टर माइंड विक्रम जीत सिंह उर्फ विक्की एवं लवप्रीत उर्फ लव पंजाब से गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने हिरोईन उपलब्ध कराने वाला मास्टर माइंड विक्रम जीत सिंह उर्फ विक्की एवं लवप्रीत उर्फ लव को पंजाब से गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा पूर्व में की गई कार्यवाही के आरोपियों को माद्क पदार्थ (चिट्टा) उपलब्ध कराया गया था। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना दुर्ग ने संयुक्त कार्रवाई की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि  थाना दुर्ग में दिनांक 22/04/2025 को अपराध क्रं. 172/2025 धारा 21 (क), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत चार आरोपी - विशाल सिंह, अतुल कुमार, विरेंद्र पारधी, हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर 76 ग्राम चिट्टा (हिरोईन) कीमती 5,32,000/- रूपये बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। उक्त प्रकरण के आरोपियों ने चिट्टा (हेरोईन) के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर सविन्द्रर सिंह उर्फ सिंदा निवासी तरनतारन ने विक्रम जीत सिंह एवं लवप्रीत सिंह निवासी अमृतसर से चिटटा, (हेरोईन) खरीदना बताया।

जिस पर अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पंजाब रवाना किया गया। उक्त विशेष गठित टीम के द्वारा पंजाब पहुंचकर तकनीकी साक्ष्य व मुखबिरो की सहायता से आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर पंजाब पुलिस की मदद से आरोपी विक्रम जीत सिंह एवं लवप्रीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है एवं फरार आरोपी सविन्द्रर सिंह का पता तलाश किया जा रहा है।

आरोपी -

01. विक्रम जीत सिंह आ0 अमरजीत सिंह (पंजाब)

02. लवप्रीत सिंह आ0 सरभजीत सिंह (पंजाब)