DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का आरोप; कारोबारी बोला दो करोड़ और होटल हड़प लिए

DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का आरोप; कारोबारी बोला दो करोड़ और होटल हड़प लिए

रायपुर। एक कारोबारी ने डीएसपी कल्पना वर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत खम्हारडीह थाने में दर्ज हुई है। व्यापारी दीपक टंडन का दावा है कि 2021 में मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और इसी रिश्ते का फायदा उठाकर उनसे करोड़ों रुपये वसूल लिए गए।

यहां से मामला उलझता है। टंडन ने कहा कि डीएसपी ने लगातार पैसों की मांग की। कुल मिलाकर करीब दो करोड़ रुपये दिए गए। इसके साथ ही डायमंड रिंग, सोने की चेन और एक गाड़ी भी दी गई। आरोपों के मुताबिक वीआईपी रोड के एटमॉस्फेरिया होटल की रजिस्ट्री भी डीएसपी के भाई के नाम करवाई गई। बाद में डीएसपी ने तीस लाख रुपये लगाकर होटल को अपने नाम करवा लिया।

व्यापारी दंपत्ति का कहना है कि रिश्ता धीरे-धीरे ब्लैकमेलिंग में बदल गया। दबाव इतना बढ़ा कि वे रकम देते गए। उधर, डीएसपी के भाई ने भी व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस दोनों पक्षों की एफआईआर पर जांच कर रही है। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हलचल बढ़ गई है।