रोगंटे खड़ी कर देने वाली खबर, क्रूरता के साथ की गई पत्रकार की हत्या, लीवर के 4 टुकड़े, गर्दन भी तोड़ी, हार्ट भी फटा, देखें VIDEO

रायपुर। क्रूरता की सारी हदें छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में पार कर दी गईं. पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर चोट के 15 निशान मिले हैं. वहीं लीवर के 4 टुकड़े और 5 पसलियों को तोड़ा गया. उसकी गर्दन टूटी और हार्ट फटा हुआ पाया गया है. पास्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की भी रुह कांप गई। उन्होंने कहा कि मैंने अपने 12 साल के करियर में ऐसा केस नहीं देखा, जिसकी इतनी बेरहमी से हत्या की गई हो. उन्होंने ये भी दावा किया है कि पत्रकार की हत्या करने वाले दो या दो से ज्यादा हमलावर हैं. मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. SIT ने उसे हैदराबाद से अरेस्ट किया है. बीजापुर के एसपी जितेंद्र सिंह यादव ने इसकी पुष्टि की है।