कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के अवैध फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के अवैध फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

बिलासपुर। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग के शहर से लगे मस्तूरी नेशनल हाइवे के पास एक एकड़ सरकारी बेसकीमती जमीन पर बने अवैध फार्म हाउस पर शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। मस्तूरी हाईवे के पास ग्राम पंचायत ढेका के पास एक एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया फार्म हाउस शराब, जुआ जैसे अवैध धंधों का अड्डा बना गया था। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व और पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है. हत्या सहित कई गंभीर अपराधों में आरोपी रंजन गर्ग फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद जेल से बाहर है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस अवैध कब्जे की शिकायत की थी, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए राजस्व और पुलिस अफसरों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आदतन अपराधी रंजन गर्ग ने शहर से लगे मस्तूरी नेशनल हाईवे के ग्राम पंचायत ढेका पंचायत की अरपा नदी किनारे स्थित करीब एक एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिसमें उसने फार्म हाउस बनाया है। आरोप है कि वहां उसके गुर्गे रहते हैं, जो शराब, अवैध हथियार, जुआ-सट्‌टा जैसे अवैध गतिविधियों में शामिल रहते हैं। पुलिस भी उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं करती, जिसके कारण लोग रंजन और उसके गुर्गों से दहशत में रहते हैं। लोगों से अवैध वसूली, जमीन पर कब्बा करना जुआ खिलाना, अवैध हथियार बेचना यही उसका काम है। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कर बताया कि सरकारी भूमि में देवरीखुर्द में रहने वाला कुख्यात और आदतन बदमाश रंजन गर्ग आस-पास के ग्रामीणों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर रहा है। जमानत पर जेल से बाहर आया, तब उसका आतंक फिर से बढ़ गया।