VIDEO भिलाई में युवक पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से गर्दन में किया वार
भिलाई। भिलाई के वैशालीनगर थाना क्षेत्र में आपसी रंजीश के चलते एक युवक पर धारदार कटर से हमला कर दिया गया। युवक के गले में गंभीर चोटें आई है। सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल दुर्ग में रिफर किया गया है। वैशालीनगर थाना पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कुछ संदिग्धों को पकड़ा है और पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के थानु यादव उम्र 20 वर्ष निवासी कैम्प-1 भिलाई पर आपसी रंजीश के चलते धारदार हथियार से हमला किया गया है। थानु यादव के गर्दन में गंभीर चोटें आई है।