भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

भिलाई। आज भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की आवश्यक बैठक संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू की अध्यक्षता में इस्पात भवन कॉफी हाउस में सम्पन्न हुई ।महामंत्री चन्ना केशवलू ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बताया कि मेडिकल E D डॉक्टर रवीन्द्रनाथ एवं E D (H R) पवन कुमार एवं H R मेडिकल,आई आर विभाग के सम्बंधित अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर बैठक हुई ।बैठक में कर्मचारियों से सम्बन्धित मुद्दों पर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री चन्ना केशवलू ने चर्चा कर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए ।

इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के निम्न लिखित मुद्दे यूनियन ने प्रबंधन के समक्ष रखा।उपरोक्त सभी मांगो को शीघ्र निराकरण करने की मांग की। प्रबंधन द्वारा संयंत्र कर्मचारियों के लंबित वेजरिविजन मुद्दों का निराकरण कराने का प्रयास करें | नई प्रमोसन पालिसी में सुधार किया जाए एवं ग्रेडिंग सिस्टम को कर्मचारियों को दिखाया जाए।

वर्ष 2007 के बनी इनसेंटिव स्कीम में उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्दि हुई है जबकि ऊर्जा खपत में कमी आई है उसी आधार पर इनसेंटिव स्कीम रिवाइज्ड किया जाय | फेस्टिवल एडवांस की राशि रु. 5000/- से बढ़ाकर रु. 50,000/- किया जाय ।संयंत्र के भीतर तथा हास्पिटल में स्वच्छ खान पान हेतु सब्सिडी दर पर 4 इन्डियन काफी हाउस खोला जाय और बेस केन्टीन को सर्व सुविधा युक्त किया जाय एवं संयंत्र में संचालित केन्टीन में सफाई व्यवस्था में सुधार एवं निर्धारित सूची का पालन किया जाय | कैंटीन मे सभी खाद्य सामग्री पर एक रुपए प्रति दर बढ़ाए जाने का विरोध किया ।

शवदाह हेतु सुसज्जित स्वर्ग रथ या भिलाई में दाह संस्कार हेतु 10,000 रु तथा भिलाई के बाहर 25,000 रु दिया जाय | सभी कर्मियों को सिम तथा हैंडसेट दिया जाय | वाहन एवं आवास ऋण पुन: शुरू किया जाय | हाउस रेंट पर्क में टैक्स के रूप में काटी गई राशि का 50 प्रतिशत प्रबंधन द्वारा अधिकारियों का वापिस किया गया है उसी तरह कर्मियों का भी वापस किया जाय | संयंत्र कर्मचारी को आवश्यकता के अनुसार टयूनस के माध्यम से दो मकान आवंटित किये गए हैं उन्हें नोटिस जारी किया गया हैं उसका भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन विरोध करता है ।उन कर्मचारियों को परेशान न किया जाए ।टाउनशिप में दोनों टाईम पानी पुन: शुरू किया जाय ।13 वर्ष से सेवा का चुनाव नहीं हुआ है तत्काल सेवा समिति का चुनाव कराया जाए। फेस आईडी मशीन अनेक बार चेहरा केप्चर के बाद भी BAMS में शो नहीं करता जिससे कर्मचारियों में मानसिक तनाव बना रहता है | इसे जल्द दूर किया जाए |इन सभी मांगों को पूर्ण नहीं करने पर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन कर्मचारियों के साथ मिलकर आंदोलन एवं प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा । मेडिसिन ओपीडी में नंबर लगाना, दिखाना, फिर रिपोर्ट दिखाना, खासतौर पर डॉ. गुंजन ,डाक्टर पी के राय को दिखाना बहुत ही कठिन है। इसे सरलीकरण करने की आवश्यकता है ।अस्पताल में अच्छे डॉक्टरों की कमी है। इसे दूर करने का प्रयास करें ।हार्ट एवं न्यूरो से संबंधित डॉक्टर सप्ताह में तीन दिन रायपुर से आते हैं फस्ट हाफ़ में 20 मरीज़ों को देखते हैं उन्हें फुल टाइम के लिए रखा जाये ताकि मरीज़ों को सुविधा हो सकें। गैस्ट्रो में भी रिटायर डॉक्टर है। नई डॉक्टरों की भर्ती की जाये ।मरीज़ों को सुबह 9.15 तक़ टोकन नहीं मिल पाने के कारण तीन महीने तक दवाई रिपीट नहीं हो पाती है उस नियम को तत्काल हटाया जाए ।65 वर्ष से अधिक के मरीज़ों के लिए 24x 7अलग ओ पी डी हो ।इन्हें ओ पी डी की ज़्यादा आवश्यकता होती है ।डाक्टरो की संख्या बढ़ाने की ज़रूरत है ।ओ पी डी मे मरीज़ों के बैठने के लिए सर्व सुविधा युक्त टेबल कुर्सी की व्यवस्था की जाए ।उचित संख्या में कूलर एवं पंखे उपलब्ध करवाए जाए। मोटरसाइकिल एवं कार पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अस्पताल में संयंत्र के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को कोई भी असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। प्रबंधन इन सभी मांगों को तत्काल पूर्ण करे ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन यह मांग करता है ।बैठक में संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष जगजीत सिंह,सुधीर गडेवाल, संयुक्त महामन्त्री अनिल गजभिये, प्रदीप कुमार पाल, जोगिंदर कुमार, भूपेन्द्र बंजारे,गौरव कुमार, सचिव गंगा राम चौबे,अखिलेश उपाध्याय, संजय कुमार साकुरे, पूरन लाल साहू,घनशयाम साहू, वीरेंद्र गोस्वामी, मिर्ज़ा बेग, पुरुषोत्तम राव, बिभाष सिन्हा, राजीव सिंह, जगन्नाथ नाले, प्रशांतशीर सागर आदि उपस्थित थे ।